Days before a court issued the death warrants against all four convicts in 2012 Nirbhaya Delhi gang-rape case, one of the convicts on Thursday filed a curative petition in the Supreme Court.Convict Vinay Sharma’s lawyer AP Singh said a curative petition in the Supreme Court seeking a stay on the death penalty. Four convicts in the sensational 2012 Nirbhaya case will be hanged on January 22 at 7 am in Tihar jail.Watch video,
निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख मुकर्रर होने के बाद जहां फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं दोषियों की कोशिश इस बात की है कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए. इस कड़ी में दोषियों की ओर से एक और कोशिश की जा रही है क्यूरेटिव पिटीशन के जरिए, जिसे दोषी विनय कुमार शर्मा की ओर से आज गुरुवार को दाखिल कर दिया गया.देखें वीडियो
#NirbayaCase #ConvictPawanKumar #SupremeCourt